तीन हुए घायल,दो स्थिति बनी हुई नाजुक बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित गांव निजामपुर के निकट बीती रात एक तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार पांच युवकों में से दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार बरेली के मिशन हास्पीटल में चल रहा है। वहीं मृतकों के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। वहीं दोनों युवकों की मौत के बाद नगर में शोक की लहर है। कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने बताया कि नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी एवं नगर पालिका परिषद में संविदा कर्मी विपुल चौहान के बड़े भाई बरेली निवासी वैभव चौहान की पुत्री का बीती बुधवार की रात जन्मदिन था। जिसमें विपुल चौहान (28) पुत्र धीरेंद्र कुमार चौहान के साथ नगर पालिका के लिपिक निशांत वार्ष्णेय पुत्र विष्णु बाबू, संविदा कर्मी रोहित सक्सेना पुत्र दिलीप सक्सेना, मोहल्ला संख्या आठ निवासी एवं संविदा कर्मी इरफान पुत्र शेर मोहम्मद एवं नगर के मोहल्ला संख्या छह निवासी गल्ला व्यापारी भुवनेश बाबू वार्ष्णेय का पुत्र हर्ष वार्ष्णेय उर्फ कहैंया (30) भी साथ गए थे। उन्होने बताया कि जन्मदिन की पार्टी कर वापस अल्टो कार से लौट रहे है। करीब डेढ़ बजे उनकी कार तेज रफ्तार के साथ बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित गांव निजामपुर के निकट सत्संग स्थल के गुजरी तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि जैसे ही वह पेड़ से टकराई तो उसके परखचे उड़ गए। जिसमें बैठे विपुल चौहान और हष उर्फ कन्हैया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि निशांत वार्ष्णेय, रोहित सक्सेना औक इरफान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां डॉक्टरों ने हालत निशांत और रोहित की हालत नाजुक देखते हुए उन्हे बरेली के लिए रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है।