बदायूं। मंगलवार को एनआईसी में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रथम चरण की ई-लाटरी के माध्यम से आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन कराया गया। जिसमें देशी शराब दुकान बिल्सी मो0नं0 5 पर 31 आवेदन प्राप्त हुये थे जो कि बृज भूषण धमीजा के नाम आवंटित हुई तथा विदेशी मदिरा दुकान कटरा सहादतगंज पर 02 आवेदन प्राप्त हुये जो कि कमलेश कुमारी के नाम आवंटित हुई। प्रथम चरण की ई-लाटरी के पश्चात अवशेष 01 विदेशी मदिरा दुकान रोडवेज सिविल लाइन तथा भांग की 04 दुकानें 1-उझानी, 2-कारमेकलगंज, 3-खितौरा पटटी कुंदन, 4-दहगवां पर आवेदन द्वितीय चरण की ई-लाटरी के माध्यम से दिनांक 06.03.2023 मध्यान्ह 12ः00 बजे से 10.03.2023 सायः 05ः00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेगें। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।