बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की। टीकाकरण अभियान की समीक्षा में दहगवां, जगत एवं उझानी की स्थिति खराब मिली है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित एमओआईसी का स्पष्टीकरण लेने तथा डाटा फीडिंग में लापरवाही करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 13 से 24 मार्च तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के लिए कार्य योजना तैयार करले और 02 मार्च को सम्बंधित के साथ तहसील स्तरीय बैठक आयोजित करलें, जिससे कि अभियान का सफल आयोजन हो सके। डीएम ने निर्देश दिए कि आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें। उन्हें प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराएं। हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट का अध्यन करते हुए लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम प्रधानों के साथ तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनबाड़ी, सुपरवायजर्स, सीडीपीओ एवं आदि सम्बंधित के साथ बैठक आयोजित करें। आयुष्मान भारत मिशन के अन्तर्गत डीएम ने निर्देश दिए कि होली के अवसर पर बाहर रह रहे लोग अपने गृहजनपद आएंगे। ऐसे में सभी एमओआईसी विशेष ध्यान देकर छूटे हुए लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सालयों में निर्धारित मात्रा में दवाओं की उपलब्धता रहे। जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत वजीरगंज में भुगतान प्रक्रिया धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने निर्देश दिए लाभार्थियों को जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए, इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करते हुए समस्त पैरामीटर्स पर जांचे समय से पूर्ण कर ली जाएं। सभी एमओआईसी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। चिकित्सालयों में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।