न्यूरिया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी के द्वारा कस्बे में पॉलिथीन अभियान चलाया गया ! अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत की टीम के साथ दुकानदारों को अवगत कराया कि प्लास्टिक की पॉलीथिन को इस्तेमाल न करें । इसके साथ ही साथ दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि अपनी दुकानों का कचरा इधर-उधर न डालें डस्टबिन में ही डालें व नगर को स्वच्छ रखें । उन्होंने दुकानदारों को कागज की थैली वितरण की और कहां ग्राहकों को इसी कागज की थैली में सामान दे और इसी का प्रयोग करें। पॉलिथीन अभियान में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी लेखाकार/अध्यक्ष दयासागर लिपिक मोहम्मद यासीन सभासद प्रत्याशी डॉ कदीम खान सफाई नायक ओम प्रकाश व सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे । रिपोर्टर रिजवान खान