सहसवानः अचानक लगी आग की चपेट में आकर झोंपड़ियों में बंधी दो भैंसों की जल कर मौत हो गई और हजारों रूपए का सामान भी जल कर नष्ट हो गया। हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तहसील क्षेत्र के गांव ठेरा की मढैयां मजरा टोंटपुर करसरी में हुआ। गांव निवासी पन्नालाल और नंदराम की झोंपड़ी में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक नंदराम की झोंपड़ी में बंधी दो भैंसों की जल कर मौत हो चुकी थी और भूसा, अनाज आदि हजारों रूपए का घरेलू सामान भी जल कर नष्ट हो चुका था। सूचना पर एसडीएम किशोर गुप्ता, तहसीलदार राम नयन सिंह, हल्का लेखपाल पुष्पेन्द्र सिंह गांव पहुंचे और आग से हुई क्षति का आंकलन किया। तहसीलदार ने बताया कि आंकलन के बाद पीडितों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।