सहसवान: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। नगर के मोहल्ला हरनातकिया और पट्टी यकीन मोहम्मद की सब्बू, रिहाना, रानी, असमा, सलमा, अख्तरी, परवीन आदि महिलाओं ने एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि उनके द्वारा वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए आवेदन किया गया था। जिसकी जांच तहसील द्वारा कराई गई थी। विभाग द्वारा जांच करके भेज दी गई लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक एक भी किश्त नहीं मिली है। आवास के लिए तहसील और बदायूं डूडा कार्यालय के लगातार चक्कर लगा रहे हैं। हमारे घर कच्चे बने हुए हैं। बरसात के दिनों में इन घरों में जीना मुश्किल हो जाता है लेकिन उसके बाद भी भी डूडा द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महिलाओं का आरोप था कि कई अपात्रों को आवास दे दिए गए लेकिन पात्र अभी भी इसके लिए भटक रहे हैं। महिलाओं ने आवास दिलाए जाने की मांग की है।