बदायू। आज राष्ट्रीय सनातन पार्टी की कछला के कोटरा गांव में बैठक हुई। इसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर भाटिया ने गांव के प्रधान और ग्रामीणों को राम नाम का पटका पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है, उन्होंने सनातन धर्म के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सभी सनातन धर्म वालों को अपने बच्चों को सनातन धर्म के बारे में बताना चाहिए,पाठ पढ़ाना चाहिए और सनातन धर्म के संस्कार उनके अंदर विकसित करने चाहिए,तभी सनातन धर्म मजबूत होगा और विस्तार होगा। उन्होंने कहा आने वाले समय में भाजपा का विकल्प राष्ट्रीय सनातन पार्टी होगी,सभी को इस पार्टी से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ना चाहिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान ओमवीर सिंह, अंजू सिंह तोमर, वेद प्रकाश शर्मा, जसवीर सिंह, जसपाल सिंह, अंकुर भाटी आदि मौजूद रहे।