उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली मथुरा हाइवे बरी बाईपास पर अज्ञात वाहन युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया । मंगलवार की सुबह साढे 6 बजे के समीप उझानी कस्बा के बरी बाईपास पर थाना दातागंज के बेलाडांडी निवासी हर्बल (23) पुत्र रामसरन को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया । अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को सड़क पर तड़पते देख राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।