न्यूरिया। भारत विकास परिषद की शाखा पीलीभीत द्वारा समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आज आदर्श नगर पंचायत न्यूरिया पंचायत की कान्हा गौशाला मे गौ सेवा कार्यक्रम आहूत किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत न्यूरिया के चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम जिला गाय सेवा प्रकल्प के प्रमुख डॉक्टर जेपी वर्मा ,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी न्यूरिया नगर पंचायत के लेखाकार /अध्यक्ष दया सागर , अलीम अहमद फिरासत नूर खान राकेश चन्द गुप्ता प्रांत संगठन मंत्री पंकज शर्मा, प्रांत संरक्षक प्रभाव सक्सेना ,प्रांत उपाध्यक्ष संजीव जोली ,एवं पीलीभीत के महिला शाखा की अध्यक्ष डॉ अनुरीता , शशि मेनी , डॉ शशि बाला गुप्ता कमला सिंह एवं परिषद के कार्यक्रम संयोजक सुधीर कुमार सिंह अभिषेक गोल्डी , स्वतंत्र देवल , सौरभ सक्सेना, अनिल मेनी ,परिषद सचिव रवि देव वर्मा ,संरक्षक डॉ एस एस पी एस संधू ,पीलीभीत भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत दीक्षित ,आदि लगभग 25 परिषद सदस्यों ने सहवागकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।परिषद सदस्यों के सहयोग से गौ सेवा के लिए 12 कुंटल चोकर ,12 कुंटल बंद गोभी, 2 क्विंटल फूलगोभी ,आधा कुंटल दलिया ,70 किलो गुड़ , हरा चारा, आदि गौ माता की सेवा में अर्पित किया गया। रिपोर्टर रिजवान खान ।