बिसौली-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद (बदायूं) का केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं के सभागार में चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार शर्मा प्रवक्ता रसायन विज्ञान एफ•आर• इस्लामिया इंटर कॉलेज, बरेली की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें समस्त पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। राजवीर सिंह जिलाअध्यक्ष सूरज मिश्रा जिला मंत्री,विनय कुमार सिंह संगठन मंत्री ललित कुमार कोषाध्यक्ष यदुनाथ सिंह जिला प्रवक्ता तथा नवीन कुमार सक्सेना राजीव कुमार शर्मा दिनेश पाल सिंह रायसिंह , प्रकाश वीर उपाध्यक्ष एवं गणेश चंद्र शाक्य हृदेश भारद्वाज प्रेम कुमार संयुक्त मंत्री निर्वाचित हुए । नवगठित कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष रजनीश राठौर ने कहा कि वर्तमान समय में संगठनात्मक एकता ही शिक्षकों की समस्त समस्याओं का एकमात्र सर्वमान्य हल है ।मुख्य चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार शर्मा ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय रूप से सहभागिता करने के लिए आवाहन किया। मुख्य संरक्षक मोहम्मद खिजर अहमद ने समस्त पदाधिकारियों को अपना शुभ आशीष प्रदान किया तथा समस्त संरक्षक मंडल का नवगठित कार्यकारिणी को संपूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के समापन पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक संगठन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है । प्रत्येक शिक्षक की सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा। चुनाव के समय गणेश चंद्र गोयल प्रधानाचार्य राकेश शर्मा प्रधानाचार्य प्रवीण रानी प्रधानाचार्य आलोक रस्तोगी ,धनपाल सिंह ,रणवीर सिंह , डॉ राजेश कुमार, मदन गोपाल, डॉ राकेश कुमार ,निशीश सक्सेना ,हरबीर सिंह एवं कुमारी मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला मंन्त्री सूरज मिश्रा ने किया।