उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक के ससुरालियो ने गांव आकर युवक को बेरहमी से लात-घूंसो व डंडो से पीटकर घायल कर दिया।घायल युवक ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है।
सोमवार की सुवह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरसुआ निवासी हरिओम पुत्र चिन्ता गिरि ने थाने में तहरीर देते हुए अपने ससुरालियो पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी बरेली थाना सीवी गंज के ग्राम चन्दनपुर जौगियान निवासी महेश की बेटी नीतू से उसकी शादी हुई है।उसका अपनी पत्नी से मुकदमा भी चल रहा है और उसकी पत्नी नीतू अपने मायके में रह रही है जबकि वह कई बार उसे बुलाने भी गया पर उसके ससुरालियो ने नहीं भेजा। आज सुवह 8 बजे उसके ससुर महेश पुत्र नन्हे उसके साले अजय,विजय और उसकी पत्नी नीतू उसके गांव आये और समझौता करने के वजह उसके साथ गाली-गलौच करने लगे जब उसने गालियां देने को मना किया तो सब लोगों ने मिलकर उसे लात-घूंसो,डन्डो से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया साथ ही हरिओम ने बताया कि उसकी पत्नी नीतू नशीले पदार्थ का सेवन कर होश खो बैठती है।