आसफपुर- थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के मुरादाबाद फरुखाबाद मार्ग पर गांव सिसरका व खेड़ा दास के समीप ट्रक का एक्सल टूट कर टंकी से टकराने से आग लगी ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हुआ मौके पर पहुंची थाना पुलिस व दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। बीती रात्रि नजीमावाद जिला विजनौर से ट्रक संख्या यू पी 20ऐ टी 2880 कोका कोला की 1025 खा्ली क्रेट लेकर वनारस जा रहा था कि रास्ते में में यहां मुरादाबाद फरुखाबाद मार्ग पर गांव सिसरका खेड़ा दास के समीप ट्रक का एक्सल टूट गया एक्सल टूटकर टंकी से टकरा गया जिससे ट्रक में आग लग गई आग लगते ही ट्रक ड्राईवर शहाबुद्दीन व हेल्पर इरशाद अपनी जान बचाकर ट्रक से कूद गए। तथा उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस व दमकल वालो ने बमुसकिल आग पर काबू पाया तबतक ट्रक मे लदा सारा सामान व ट्रक पूरा जल चुका था। घटना रात्रि बारह बजे की बताई जा रही है।