पीलीभीत।।माधोटांडा क्षेत्र के शारदा सागर डैम की तलहटी मे बसे रामनगरा गांव में दिल झकझोरने वाली घटना हुई है ।यहां चार साल का बच्चा नाले में गिर गया जिससे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई घर में बच्चा न देख मां ने खोजबीन की तो मासूम का शव नाले से बरामद हुआ हादसे के बाद परिवार वाले बदहवास हो गए मां रो- रोकर बेसुध हो गई माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी संजय राय एसएसबी में आरक्षी पद पर तैनात हैं रविवार को घर मे उनकी पत्नी जवा राय और चार वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ राय मौजूद था दोपहर करीब दो बजे मां घरेलू काम में व्यस्त थी मासूम खेलते हुए घर के पिछले हिस्से से गुजरते डैम सीपेज नाले के नजदीक पहुंच गया माना जा रहा है कि खेलते हुए मासूम सिद्धार्थ नाले में जा गिरा पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई काम खत्म होने के बाद मां ने ढूंढना शुरू किया घर के बाहर जाकर देखा लेकिन कहीं उसकी मौजूदगी दिखाई नहीं दी इस पर आसपास के लोग भी एकत्र हुए देर शाम घर के नजदीक गुजरे नाले में बच्चे का शव बरामद हुआ हादसे के बाद से मां बदहवास हो गई क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सुरेश राह बताया कि ड्यूटी पर तैनात पिता को घटना की जानकारी दे दी गई है पिता के आने तक मासूम के शव को घर में ही रखा गया है बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल है