लॉर्ड कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया

बदायू। लॉर्ड कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल में आज मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। वक्ताओ ने कहा पाश्चात्य् अन्धानुकरण में हम सभी अपनी भारतीय
सस्कृति से दूर होते जा रहे है । संस्कृति की रक्षा हेतु बच्चों को
भारतीय सांस्कृतिक मूल्य एवं संस्कार देने के लिए मातृ-ंपितृ पूजन दिवस
मनाया गया ।
इस दौरान विद्यार्थियां ने पूजा की थाली सजाकर माता-पिता को तिलक
लगाकर पुष्प मालाएं अर्पित की और उनका मुंह मीठा करा कर पूजन किया ।
अपने माता-पिता को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद लिया । माता-ंपिता ने
भी बच्चों को आशीर्वाद दिया कि बच्चे त्रिलोचन हो ।
माता-ंपिता ने बच्चों को हृदय से लगाकर आशीर्वाद दिया ।

इस मौके
पर अध्यक्ष वेदव्रत त्रिवेदी व उपाध्यक्ष तेजस्व ि़त्रवेदी ने
विद्यालय में पहुंचें अभिभावकों व गणमान्यों का अभिवादन
किया और इस दिन को मातृ-पितृ दिवस के रूप् में मनाने का आग्रह किया ।
उन्होनें बताया कि आज कल के बच्चों में नैतिक संस्कार कम हो गए
हैं । बच्चों को अपने माता-पिता की सेवा और सम्मान करना चाहिए
। उन्होंने कहा कि बच्चे कभी भी अपने माता-ंपिता का ऋण नहीं
उतार सकतें । हमें अपने माता-ंपिता की आज्ञा का सदैव पालन करना चाहिए
और कभी भी उनका दिल नहीं दुखाना चाहिए । हमें भी श्रवण व
भगवान श्री राम जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए माता-ंपिता का
सम्मान करना चाहिए ।

अतं में स्कूल प्रधानाचार्या डा0 अनुनन्दिनी
शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए युवा सेवा संघ एवं महिला
उत्थान मंडल का धन्यवाद किया । इस मौके सभी बच्चों ने प्रण
लिया कि हम अपने माता-ंपिता की आज्ञा का पालन करेंगे । कार्यक्रम में
मौजूद सभी माता-ंपिता ने इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय की
भूरि-ंभूरि प्रशंसा की । उन्होंने कहा की विद्यालय में ऐसे
कार्यक्रम होने से बच्चों के मन में माता-ंपिता के लिए प्रेम तथा
सम्मान की बृद्धि होती है । मुख्य अतिथि स्कूल अध्यक्ष वेदव्रत
त्रिवेदी, उपाध्यक्ष तेजस्व ि़त्रवेदी, निदेशक छवि शर्मा,
रीता, देवव्रत त्रिवेदी और प्रधानाचार्या डा0
अनुनन्दिनी शर्मा युवा सेवा संघ एवं महिला उत्थान मंडल में
उपस्थित रूपम शर्मा, रमा गुप्ता, बृजेश पाल, उषा
रस्तोगी आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम के आयोजन में समूह स्टाफ
द्वारा सहयोग किया गया ।
