एच.पी. इंटरनेशनल स्कूल में हुई फेयरवेल पार्टी, छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

बदायू। एच.पी. इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा
बारहवीें के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह का आरम्भ में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने कक्षा
बारहवीं के छात्र-छात्राओं का तिलक कर व मुँह मीठा कराकर स्वागत तथा
अभिनंदन किया। कक्षा बारहवीं के सभी छात्र-छात्राऐं रंग-बिरंगे
परिधानों में अत्यन्त सुंदर एवं आकर्षक लग रहे थे। सभी बच्चे बहुत ही
ज़्यादा उत्साहित दिख रहे थे। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने इस
समारोह में गीत और संगीत और संगीत एवं नृत्य की मनमोहक और
मनोरंजक प्रस्तुति देकर सभी का उत्साह बढ़ा दिया। विद्यालय के प्रबंधक
शिवम पटेल ने तथा प्रबंधिका सेजल पटेल, प्रधानाचार्य विल्सन
राजन एवं प्रशासिका भारती सिंह ने मि0फेयरवेल और मिस फेयर चुनने
के लिए तीन प्रतियोगिता निर्धारित की जिसमें तीन राउन्ड पहला रैम्प वाक, दूसरा
टेलेन्ट राउन्ड और फाइनल क्वेश्चन राउन्ड रहा। प्रतियोगिता की विजेता
दृशना शर्मा को मिस फेयरवेल चुना गया जिसे विद्यालय प्रबंधिका सेजल पटेल जी
ने ताज पहनाया तथा वरुण शर्मा को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।
विद्यालय में मोस्ट फेवरिट, मोस्ट क्रीयेटिव, मोस्ट क्यूटेस्ट एवं मोस्ट
स्टड्स आॅनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें मोस्ट
फेवरिट- मिस इरम, मोस्ट क्रीयेटिव- मिस वानी दत्त, मोस्ट क्यूटेस्ट- मिस
रिषिका तथा मोस्ट स्टड्स- मिस गुंजन रहीं। विजेताओं को आकर्षक
पुरुषकार व सेरोज पहनाए गए।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक शिवम पटेल, प्रबंधिका सेजल
पटेल, प्रधानाचार्य विल्सन राजन व प्रशासिका भारती सिंह ने माँ
सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके एवं पुष्प् अर्पण करके किया। कक्षा
बारहवीं के विद्यार्थियों ने हर प्रतियोगिता में पूरे उत्साह एवं लगन से
भाग लिया। सभी बच्चों ने नृत्य का भी आनंद उठाया। सभी के चेहरे
खिले हुए थे एवं चेहरे खुशी छलक रही थी।
अंत में प्रबेधक शिवम पटेल जी ने सभी छात्र-छात्राओ को बधाई देते
हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दीं। उन्नती के रास्ते पर
आगे बढ़ते हुए अपना, अपने माता-पिता एवं अपने देश का नाम रोशन करने की
प्रेरणा दी।