बदायूं। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के पदाधिकारियों ने चाय पर चर्चा की । बैठक में पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया, कि केंद्र सरकार द्वारा बिल्कुल भी मानदेय बढ़ोतरी नहीं की गई है । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि बजट ऑगनवाड़ी कार्य कत्री के लिए निराशाजनक रहा । क्योंकि जब भी संसदीय चुनाव आते हैं ।तब केंद्र सरकार द्वारा मानदेय की दोगुनी वृद्धि अथवा डेढ़ गुनी वृद्धि की जाती है । लेकिन इस बार 2023 का बजट बिल्कुल निल रहा । इसमें ₹1 की भी वृद्धि आंगनवाड़ी कर्मचारियों के लिए नहीं की गई है ।अगर केंद्र सरकार के लिए आंगनबाड़ी बहनों के परिवार के वोट चाहिए । तो उनके मानदेय में बढ़ोतरी किया जाना बहुत जरूरी है । चाय पर चर्चा में पदाधिकारियों में प्रवेश कुमारी चौहान ,शोभा वर्मा, मृदुल भदौरिया, रेखा सिंह, मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता , म्याऊ ब्लाक अध्यक्ष नीलम सिह, आशा सक्सैना ,सीमा शर्मा ,उपेंद्र सिंह ,एवं दिनेश यादव उपस्थित रहे ।संगठन की अगली बैठक 14 फरवरी को म्याऊ .परियोजना पर होगी ।बैठक के लिए मंडल एवं जिले के पदाधिकारी संबोधित करेंगे ।जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना म्याऊँ परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को बैठक में भाग लेने की अपील की है ।