बदायू। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में पूर्व नोटिस के तहत आज तीसरे दिन भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विद्युत संविदा कर्मचारियों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर सुबह 10 बजे से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करते हुए क्रमिक अनशन पर रहे और कार्यदाई संस्था ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली और विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि विद्युत वितरण खंड द्वितीय के विद्युत संविदा कर्मचारियों के इपीएफ 99 लाख रुपए और विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली के विद्युत संविदा कर्मचारियों के ईपीएफ 71लाख रुपए का गबन किया गया है वही विद्युत वितरण खंड प्रथम बदायूं और चतुर्थ उझानी के ईपीएफ के गवन को अधिशासी अभियंता द्वारा अभी तक उजागर नहीं किया गया है तथा विद्युत वितरण मंडल बदायूं के चारों खंड प्रथम बदायूं, द्वितीय बदायूं, तृतीय बिसौली तथा चतुर्थ उझानी के विद्युत संविदा कर्मचारियों का लगभग तीन करोड़ रुपए के ईपीएफ का गवन अनुबंधित कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है लगभग तीन करोड़ रुपए का जीएसटी का भी गबन किया गया है मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार ने मांग करते हुए कहा कि अनुबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर काली सूची में डलवाया जाए और संविदा कर्मचारियों के रुपए का जो गबन किया गया है वह अतिशीघ्र दिलवाया जाए वही उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत वितरण खंड बदायूं द्वितीय के विद्युत संविदा कर्मचारियों का 2 माह का वेतन और विद्युत वितरण खंड प्रथम बदायूं,तृतीय बिसौली तथा चतुर्थ उझानी बदायूं के विद्युत संविदा कर्मचारियों का वेतन अतिशीघ्र दिलवाया जाए अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा वही धरना प्रदर्शन के दौरान , क्रमिक अनशन पर बैठे उमेश कुमार, विनोद कुमार, इमरान अली, मुनेश कुमार, विवेक राठौर ,राकेश कुमार,जापान सिंह, विपिन कुमार, सतपाल शर्मा, मुसब्बिर अली,पवन पटेल, अनिल कुमार पाल,आदि सैकड़ों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे