उझानी।युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल योगासन फेडरेशन की राज्य स्तरीय इकाई उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन द्धारा ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।योगासन को भारत सरकार ने खेल के रूप में मान्यता दी है। टैक्नीकल टीम मेम्बर यूपी वाई एस ए स्वेता छावड़ा ने बताया इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से प्रतिभागी अपना नामांकन कराकर भाग ले सकते हैं।राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी।प्रारंभिक वीडियो राउन्ड 26 से 28 फरवरी,क्वार्टर फाइनल राउन्ड 7 से 9 मार्च,सेमीफाइनल राउन्ड 11से 12 मार्च व फाइनल राउन्ड 13 से 14 मार्च को होगा जिनके परिणाम 15 मार्च को घोषित किये जायेंगे।आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 25 मार्च को नेशनल योगासन स्पोर्टस फेडरेशन द्वारा किया जायेगा। इस प्रतियोगिता को 6 वर्गो में बांटा गया है।बालिका वर्ग में सब जूनियर में 9 से 14 साल आयु,जूनियर में 14 से 19 साल,सीनियर में 19 से 27 साल आयु वर्ग व बालक वर्ग को सब जूनियर में 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग,जूनियर में 15 से 20 वर्ष आयु वर्ग व सीनियर को 20 से 28 वर्ष आयु वर्ग में बांटा गया है।