सहसवानः करीब दो सप्ताह पूर्व तहसील परिसर में विषाक्त खाकर जान देने वाले हरवीर के परिवार को पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव ने 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की और शोक संतप्त परिवार को धैर्य बंधाया। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर डांस निवासी हरवीर ने तहसील परिसर में विषाक्त खा लिया था। जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। इस मामले में तहसील प्रशासन पर उसकी पट्टे की भूमि को संक्रमणीय न करने का आरोप लगा था। रविवार को पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव हरवीर के घर पहुंचे और मृतक के स्वजनों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। इस मौके पर तूफान सिंह, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।