बजट में कटौती पर भड़के कांग्रेसी, ज्ञापन
बदायूं। कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन चौधरी बफाती मिया के नेतृत्व में इस बार के वार्षिक बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट में 38% कटौती के विरोध में आज कलेक्टर बदायूं पर एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्ना लाल सागर ने कहा कि सरकार एक तरफ तो सबका साथ सबका विकास का नारा देती है वहीं दूसरी तरफ एक वर्ग विशेष को दी जाने वाली सुविधाओं में के बजट में कटौती करती है इससे यह साफ जाहिर होता है कि सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है चेयरमैन चौधरी बफाती मिया ने कहा कि सरकार द्वारा पिछली बार 22 23 के बजट में अल्पसंख्यक मंत्रालय को 50 20 करोड़ दिया था लेकिन इस बार इस बजट में कटौती करके मात्र 30 97 करोड रुपए आवंटन किए हैं कई छात्रवृत्ति और कौशल विकास योजनाओं अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए पेशेवर और तकनीकी पाठ्यक्रमों में योग्यता साधन छात्रवृत्ति सहित प्रमुख फंड को बजट में कम किया है उन्होंने कहा कि मदरसों में आधुनिक विषयों को शामिल करने शिक्षक प्रशिक्षण और अल्पसंख्यक संस्थाओं में स्कूल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की बात करने वाली मोदी सरकार ने मदरसों की वित्तीय सहायता के रूप में मात्र ₹10 करोड़ रखे हैं जबकि यह बजट पिछली बार ₹60 करोड़ था इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार पूरी तरह अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ने देना नहीं चाहती तथा इस समाज को शिक्षा से दूर रख कर उनकी तरक्की के सभी रास्ते बंद कर देना चाहती है शहर अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि आज सरकार महंगाई पर बेरोजगारी पर अपराधों पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि घर चलाना मुश्किल है और युवा बेरोजगार घूम रहे हैं अपराधी खुलेआम सत्ता के नेताओं का संरक्षण प्राप्त कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है प्रदेश सचिव सैयद जाबिर जैदी ने कहा कि जाति धर्म से हमेशा ऊपर उठकर कांग्रेस ने सभी वर्गों के हितों के लिए योजना बनाई जिसे आज भी गरीबों को महिलाओं को किसानों को उसका फायदा मिल रहा है गांव गरीब के लिए बनी नरेगा योजना का भी बजट कम करके सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव बाबू चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों को अनदेखा कर रही है शहर अध्यक्ष नदीम उद्दीन ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी जाति धर्म के लोग इकट्ठे होकर कांग्रेस को सपोर्ट करें तभी इस देश की दिशा और दशा बदलेगी और हम उम्मीद करते हैं कि 2024 में कांग्रेस की ही सरकारसत्ता में आएगी इस मौके पर सैयद गुलाम अब्बास शहर उपाध्यक्ष, डॉ नासिर हुसैन, सलीम अंसारी जिला सचिव, नदीम ,जमील , जाबिर गद्दी, लाल मियांचौधरी ,नईम खान, साहिल सैफी ,शकर उद्दीन सैफी ,सुमन कश्यप एडवोकेट, रामचंद्र मौर्य, धर्मवीर सिंह एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजभूषण, अब्दुल सलाम, नासिर खान, सफीक अहमद, छोटे खां, सज्जन भाई, कल्लू अंसारी, जुबेर मास्टर, पार्टी के जिला प्रवक्ता मास्टर निजाम ,जिला महासचिव इकरार अली, रानू, लियाकत, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे





















































































