बेटियां बेटों से कम नहीं

बदायूँ: केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं में लोची नगला में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं राम मूरत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके की। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद सभी ने लक्ष्य गीत गाया। इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रवीण रानी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बैज लगाकर सम्मानित किया। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता कविता रस्तोगी ने जी ने महिला थाना अध्यक्ष रेनू सिंह को को बैज लगाकर सम्मानित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मतदान आदि पर जागरूकता संदेश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक राम मूरत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा समाजोपयोगी कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान कम नहीं है यह छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास का अवसर है। इसीलिए इस अवसर का सभी को लाभ उठाना चाहिए। श्रीमती रेनू सिंह महिला थाना अध्यक्ष ने छात्राओं को बधाई दी और कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा बेटियां बेटों से कम नहीं है। बेटियां वो करने की ताकत रखती हैं जो बेटे भी नहीं कर सकते। इसीलिए बेटियों को उचित सम्मान दिया जाना परम आवश्यक है। इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रवीण रानी ने सात दिवसीय रिपोर्ट पढ़ी। प्रथम दिवस को स्वछता दिवस के रूप में, द्वितीय दिवस को सड़क सुरक्षा के रूप में, तृतीय दिवस को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दिवस के रूप में, चतुर्थ दिवस को युवा एवं जीवन कौशल के रूप में, पंचम दिवस को साक्षरता दिवस के रूप में, षष्ठम दिवस को महिला सशक्तिकरण के रूप में और सप्तम दिवस को मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। भौतिक विज्ञान प्रवक्ताश्रीमती कविता रस्तोगी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें प्रजातांत्रिक देश में अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए अन्यथा देश की बागडोर गलत हाथों में जा सकती है। अंत में उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रवीण रानी के दिशा निर्देशन में हुआ। शिक्षिका कुमारी संध्या व खुशबू राठौर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कु0 प्रज्ञा, सेजल, आशी, सोनाली, गौरवी, ज्योति, शीतल, नूर बानो, बुशरा, महिमा, अनुष्का, नैना, डॉली, निकेता, बबीता आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।