न्यूरिया। बिजली आपूर्ति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए नगर में 100 केवी छमता वाले ट्रांसफार्मरो से जुड़े खराब जर्जर तारो को बदल कर बंच केबल डालने का काम शुरू हो गया है तार बदलने के बाद नगर के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई सुचारु रुप मिलने लगेगी। कस्बा न्यूरिया में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्यदायी संस्था ने 100 केबी के ट्रांसफार्मरों से जोड़ी गई लाइनों में पड़े खराब जर्जर तारो को चिन्हित करके बदलने का काम शुरू कर दिया है इसके साथ ही जरूरत के हिसाव से जगह जगह नए पोल भी लगाए जा रहे हैं कार्य की सुरुआत मोहल्ला ठाकुरद्वारा में मदरसा गुलशने फातिमा इंस्टिट्यूट सड़क से की गई है यहां पोल लगाए जा रहे है। कस्बा न्यूरिया के बिधुत उपभोक्ता जर्जर तारो के बदलने की मांग काफी समय से कर रहे थे क्योंकि अक्सर खराब जर्जर हो चुके तारों के टूटकर हादसे होने की संभावना बनी रह रही थी वहीं बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खराब जर्जर तारो को बदलकर वंच केबल पड़ने के बाद जहां कस्बे में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से मिलने लगेगी वही वंच केबल बिजली चोरी रोकने में भी सहायक होगी। अवर अभियंता गौरव सागर ने बताया है नगर क्षेत्र में पहले 100 केवी के ट्रांसफार्मरों जोड़ी गई लाइन के खराब जर्जर तार बदलने का काम शुरू हो गया है उसके बाद 100 केवी से ऊपर बाली छमता के ट्रांसफार्मरो से जुड़े खराब जर्जर तार बदले जाएंगे। रिजवान खान