बदायू।।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अम्बियापुर के गांव भीकमपुर में कांग्रेस जनों ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अनुरूप घर घर जाकर राहुल गांधी जी के पत्र और कांग्रेस की भाजपा के विरुद्ध चार्जशीट जन जन को सौंपी, ग्रामीणों के साथ बैठक कर विचार व्यक्त किए एवं न्याय पंचायत अध्यक्ष सलमान खान द्वारा सभी कांग्रेस जनों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला महासचिव अंकित चौहान ने किया एवं मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह जी रहे व संचालन न्याय पंचायत अध्यक्ष सलमान खान ने किया। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा से मिले अनुभव को अपने पत्र में साझा किया है एवं कांग्रेस नेतृत्व ने भाजपा के कुकर्मों, नीतियों के विरुद्ध चार्जशीट जारी की है हम दोनों पत्रों को हर घर तक पहुंचाने भीकमपुर गांव आए हैं, जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि आज मुझे आठवां दिन हो गए हैं और आज आठवें ब्लॉक के कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। जिला महासचिव अंकित चौहान ने कहा कि आज जनता राहुल गांधी जी को सुनना चाहती है और राहुल जी की चिट्ठी को लोग गंभीरता से पढ़ रहे हैं व भाजपा की नीतियों से तंग आ चुके हैं और भाजपा की सरकार से छुटकारा चाहते हैं, भाजपा के विरुद्ध जो चार्जशीट कांग्रेस ने जारी की है उससे मैं दावे से कह सकता हूं कि उसे पढ़ कर लोगों की सकारात्मक हो जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य इगलाश अहमद ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह से नीतियों को ताक में रखकर अडानी समूह को फायदा पहुंचा कर ताश का महल तैयार कराया वह एक विदेशी रिशर्च कम्पनी की रिपोर्ट में ढह गया। आज ब्लॉक बजीरगंज के गांव बगरैन में जिला सचिव हाजी नुशरत अली जी के नेतृत्व में भी कांग्रेस जनों ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संपन्न किया। भीकमपुर में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला महासचिव रामरतन पटेल, प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया कांग्रेस आकाश पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष अनुग्रह सिंह, जिला सचिव सरदार निर्मल सिंह, पीसीसी सदस्य हरिओम सिंह,असलम खान, छोटे खान, मुशरिफ खान इमरान खान,आदिल खान, चमन खान सरवर खान बस्शन खान मुसम्मन खान शिफते अली खान जफर खान सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।