बदायू। बी. आर. बी. मॉडल स्कूल के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तदोपरांत कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर छात्र/छात्राओं का तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। कक्षा 11 की छात्राओं ने मंच पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इसे साथ ही सभी सीनियर्स को टाइटल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री सुभाष बत्रा ने सभी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि विद्यालय एक परिवार है और परिवार से बिछड़ने पर दुख तो होता है, किंतु यह एक नियम है और आरंभ है अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का एवं जीवन में सफलता प्राप्त करने का। साल भर के आधार पर अवलीन् कालरा को SPLENDID BRBian(female) तथा कृष्णा खुराना को SPLENDID BRBian(male) ke खिताब से नवाजा गया। कक्षा 12 के बच्चों ने अपने शिक्षकों एवं मित्रों के साथ फोटो खिंचवा कर अपनी यादों के रूप में संचित किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।