बदायू।।बदायूँ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी की कक्षा बी0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा दिव्यांशी जैन पुत्री विनीत जैन ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया है। इस खुशी के अवसर पर कॉलेज निदेशक अक्षज रस्तोगी ने छात्रा व छात्रा के परिजनों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा ने इस कामयाबी के पीछे अपने माता-पिता व अपने विभागाध्यक्ष गौरव गुप्ता व समस्त अध्यापकों का शुक्रिया अदा किया। कॉलेज प्राचार्य डा. पी. दास ने छात्रा को महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनायें व आशीर्वाद दिया।