कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा वजीरगंज पहुंची, चौपाल पर चर्चा की

बदायूं । आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम ब्लॉक वजीरगंज के ग्राम उदयपुर में आयोजित किया गया। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वानह1:00 बजे जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह जी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव जी जिला महासचिव लोकपाल सिंह जी जिला महासचिव राम रतन पटेल जी जब ग्राम उदयपुर पहुंचे तो उपस्थित ग्रामीण जनों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों का हाथ से जोड़ो हाथ राहुल जी के साथ के नारों के साथ स्वागत किया।

उसके बाद उदयपुर में श्री आबिद खां के यहां एक बैठक का आयोजन किया बैठक के उपरांत सभी कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में पूरे गांव में घूमे और सभी को राहुल गांधी द्वारा जारी पत्र और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध चार्ज शीट का पत्रक घर घर जाकर सोंपा। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा आज देश बहुत विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है और ऐसे वक्त पर राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की जो यात्रा की प्रदेश को जोड़ने के लिए की और निसंदेह भारत के नागरिकों एक संदेश राहुल जी ने दिया कि आज राजनीतिक आकांक्षाओं की अपेक्षा देश को जोड़ने की आवश्यकता है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र जी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है उस बजट में देश की मुख्य जरूरत है शिक्षा और स्वास्थ्य इन पर बजट बढ़ाने के बजाय कम कर दिया गया है ,इससे लगता है यह सरकार लोगों के प्रति शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है ।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सोमेंद्र सिंह ने कहा की जो हाथ से हाथ जोड़ो का कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किया गया है निश्चित रूप से सभी विधानसभाओं की सभी ब्लॉकों में बहुत मजबूती के साथ संपन्न किया जाएगा और राहुल जी का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का काम सारे कार्यकर्ता करेंगे ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास अहमद ने कहा कि हम सब कांग्रेसी राहुल जी के नेतृत्व में हर और पीड़ित व्यक्ति की लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम है और तैयार हैं राहुल गांधी जी ने कहा है कि अभय रहो वह भी हमें जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिसौली के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जिला कांग्रेस कमेटी सचिव सह प्रभारी आज हाजी नुसरत अली न्याय पंचायत अध्यक्ष उमेश मिश्रा ,बब्बू खां, सोहेल अहमद, शरीफ खान, राजन शर्मा ,प्रदीप कुमार , सलीम खान असलम ,या प्रवेश कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
