बिल्सी। तहसील रोड स्थित डाकघर पर आज शनिवार को आधार कार्ड में संशोधन करवाने एवं नए आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को यहां दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। बताते है कि शनिवार को नगर के डाकघर पर ही नए आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन का काम किया जाता है। नगर में एक ही स्थान पर यह काम होने के कारण यहां सुबह से लोगों को भीड़ जमा होना शुरु हो जाती है। क्षेत्र के लोगों को कई-कई दिन तक परेशानी उठानी पड़ रही है। मगर उनका नंबर नहीं आता और शाम को उन्हे वापस होना पड़ता है। आज तहसील रोड स्थित डाकघर के सामने आधार कार्ड संशोधन कराने तथा नए बनवाने वाले लोगों की काफी भीड़ लगी रही। यहां लोगों को शाम हो जाती है और उनका नंबर नहीं आ पाता। जिससे उनमें रोष है। उन्होने सभी जनसेवा केंद्रों पर आधार कार्ड संशोधन एवं नए बनाने की प्रक्रिया शुरु कराएं जाने की मांग डीएम से की है।