बदायूं ।जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा, जिला विकास अधिकारी राम सागर यादव सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ विद्यालयों में कायाकल्प योजना अंतर्गत कराए गए कार्या की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित हुई। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में कायाकल्प योजना अंतर्गत समस्त पैरामीटर्स पर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएं। विद्यालय में बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। उन्होने बीएसए को निर्देश दिए कि शेष बचे विद्यालयों मे कार्य को इसी माह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कायाकल्प योजना अंतर्गत विद्यालयों में बाउंड्री वॉल शौचालय, रनिंग वाटर, रैंप आदि समस्त पैरामीटर्स पर कराए जा रहे कार्य गुणवत्ता पूर्वक एवं समय से पूर्ण कराए जाएं। जिन विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है। बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध कराना है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन मैन्यु के अनुसार ही बनाया जाए। मध्यान्ह भोजन की ओवर रिपोर्टिंग न की जाए। शारदा एवं निपुण भारत मिशन ऐप पर नियमित रूप से कार्रवाई होती रहे। जिन अभिभावकों के खाते में धनराशि पहुंच चुकी है उनसे यूनीफार्म खरीदवाना सुनिश्चित किया जाए