बदायू। जीलाॅट पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा एच0 पी0 इंटर नैशनल स्कूल मे आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा लतिका चैधरी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा हिमांशी भारती व सरिता कक्षा 8 ने प्रोत्साहन स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जिले के 600 प्रतिभागियों मे से कीर्तिमान स्थापित किया गया। विद्यालय के प्रतिभागियों में सरिता, दीपा, तान्या, सान्या, अनुष्का, शिल्पी, कशिश, आयुष्मान शर्मा, नितिन, अनस तौकीर, यश बर्धन, आदेश कुमार, रजनीश, देवाशीष, रूद्रप्रताप सिंह, अजय कुमार और फिदाउल आदि ने प्रतिभाग किया। उनकी अनूदित प्रतिभा प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्या ज्योति लता, रश्मि दीक्षा ने इसे विद्यालय का गौरव बताते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएॅ अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित सभी शिक्षक-शिक्षकाओ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और हर्ष व्यक्त किया।