सांसद एवम मंत्री खिचड़ी भोज एवं वस्त्र वितरण शिविर में हुए शामिल
बरेली। हर वर्ष की भांति इस बार भी मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज एवं वस्त्र वितरण शिविर का आयोजन मैकनियर रोड प्रेमनगर में सीए राजेन विद्यार्थी के निवास के बाहर किया गया।
स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी स्मारक ट्रस्ट , रोटरी क्लब आफ बरेली, रोटरी बरेली हेरिटेज, मानव सेवा क्लब एवं कायस्थ चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद संतोष गंगवार जी ने किया। मुख्य अतिथि पर्यावरण एवं वन राज्य मन्त्री डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा की ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता की भावना बढ़ती है और जरूरतमंद लोगों की सेवा ही प्रभु सेवा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंट विधायक संजीव अग्रवाल ने ग़रीबों बुजुर्गों की सेवा को ही सच्ची सेवा बताया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार, केंट विधायक संजीव अग्रवाल, पूर्व मण्डलअध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल , पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर क़टरु , ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश विद्यार्थी, ट्रस्ट के सचिव सीए राजेन विद्यार्थी ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल ओड़ाकर कार्यक्रम को आगे बड़ाया।

इस अवसर पर लगभग 200 लोगों को कंबल वितरित किए गए तथा एक कुंतल खिचड़ी का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में राजेश विद्यार्थी, रश्मि विद्यार्थी, शालिनी विद्यार्थी, मितुल विद्यार्थी, ईशिता विद्यार्थी , विपुल विद्यार्थी, धीरज ओबराय, अन्विता रोटरी बरेली के अध्यक्ष डी पी सिंह, सचिव पंकज श्रीवास्तव, नरेश मलिक, मोहन गुप्ता, प्रधीर गुप्ता, आत्म सरन अग्रवाल, शचिन्द्र सक्सेना, सुरेंद्र अग्रवाल लाला, राजेश टंडन, विनय सक्सेना, मयंक सक्सेना, अंकित अग्रवाल, सुमित अरोरा, विपिन गर्ग, सुधांशु शर्मा रोटरी हेरिटेज से अध्यक्ष रिचा टंडन, सचिव डाक्टर शालीन दीक्षित, डाक्टर रश्मि शर्मा, कनिका शर्मा, कुलजीत कौर बासु, अंजु गुप्ता, क्षमा जैन, सोनल शर्मा, डिम्पल सक्सेना, रोटरी वेस्ट से दीपक गोयल , राज गोपाल खट्टर, रोटरी चेम्बर से डॉक्टर एस वी सिंह, डॉक्टर आर के भास्कर, रोटरी सेंट्रल से आलोक प्रकाश, दिलीप श्रीवास्तव, मानव सेवा क्लब से सुरेंद्र बीनू सिन्हा, अभय भटनागर, निर्भय सक्सेना, सुरेश बाबू मिश्रा, ए एल गुप्ता, के बी अग्रवाल, दीपक जावरानी, राजीव अस्थाना, कायस्थ चेतना मंच से संजय सक्सेना, पवन सक्सेना, संजीव सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, निर्भय सक्सेना, अरविंद किशोर तथा राम किशोर, शशि मिश्रा एवं गंगा धर आदि का सहयोग रहा





















































































