बदायूं के एसपी देहात ने बताया कि जनपद बदायूं के थाना सहसवान में 11:30 11:45 बजे के आसपास एसएचओ को मुखबिर से जानकारी मिली सहसवान थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के जंगल के पास दो अज्ञात द्वारा गोकशी की घटना को अंजाम देने के लिए गायों को लाया गया। तत्काल एस एच ओ द्वारा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचा गया और मौके पर पहुंचते ही जब घेराबंदी की तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई पुलिस द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें एक व्यक्ति आलम पुत्र यासीन को गोली लग गई जबकि अंधेरा का फायदा उठाकर एक व्यक्ति फरार हो गया। घायल व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिसका उपचार चल रहा है उसके बारे में गहराई से जानकारी हासिल की गई तो उस पर पहले से गोकशी तथा अन्य मुकदमे दर्ज है गहराई से जांच की जा रही है।