उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में कृषि व प्रकृति को समर्पित लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम व हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। सरकार द्वारा घोषित शीतावकाश के कारण विद्यालय के पी0एन0सी0 तक के बच्चे इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके। आज का कार्यक्रम अध्यापक, अध्यापिकाओं के द्वारा ही प्रस्तुत किया गया। आज के प्रमुख कार्यक्रम थे- लोहड़ी जलाकर सभी के द्वारा उसकी परिक्रमा की गई तथा प्रसाद रूप में मूँगफली, पुल्ले व रेबड़ी वितरित की गई। विद्यालय की षिक्षिकाओं सुगंधी जौहरी, सुभागिनी अरोड़ा, रिया अरोड़ा, रिया वैष्य, राधिका छाबड़ा , सना, लवी आदि ने माला गुप्ता के निर्देशन में ’तिल, मूँगफली, गुड, रेवडिया पंजाबी गीत प्रस्तुत किए। विवेक सिंह के निर्देशन में पंजाबी गिद्दा ’ कुडियाँ दी लोहड़ी आई’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में साज सज्जा में विषेश योगदान श्रीमती रचना व मनोज सक्सेना का रहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेषक श्री नीलांषु अग्रवाल द्वारा समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों व षिक्षक षिक्षिकाओं को लोहड़ी व मकर संक्राति की बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने लोहड़ी व मकर संक्राति की बधाई देते हुए उन पर्वाे के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने इस पर्व के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व का भी जिक्र किया। विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0 के0 सिंह ने भी इन पर्वों की बधाई दी।