जनपद के उद्यमियों ने दिए 1000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव

WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ। प्रदेश स्तर पर फरवरी में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होगा उससे पहले जनपद में 24 जनवरी इन्वेस्टर्स मीट आयोजित किया जाएगा। एमएसएमई विभाग की ओर से जनपद बदायूँ को 1500 करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष जनपद में उद्योग विभाग में 109 उद्यमियों से 610 करोड़ रुपए सहित अन्य विभागों में कुल 1000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विजयराम बहादुर व अन्य सम्बंधित अधिकारियों एवं जनपद के समस्त पत्रकारों के साथ नववर्ष, यूपी दिवस, इन्वेस्टर्स मीट, राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा गणतंत्र दिवस मनाए जाने सहित महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रेसवार्ता अयोजित की।
डीएम ने पत्रकारों को अवगत कराया कि सभी विभाग स्टाल लगाकर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी उद्यमियों को देंगे। इस अवसर पर जनपद के अच्छे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। जनपद के इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सभी सम्बंधित अधिकारी माइक्रो प्लान बनाकर इसकी रूपरेखा तैयार करेंगे। कार्यक्रम में आने वाले उद्यमियों एवं जनसामान्य को जानकारी के लिए सभी विभाग पम्पलेट, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि तैयार किए जा रहे हैं। पूरा माहौल बनाकर यूपी दिवस का आयोजन किया जाएगा।
निराश्रित गौवंश जिनसे विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, गौशालाओं को क्रियाशील कर उनको तत्काल प्रभाव से गौशालाओं में रखना प्रारंभ कर दिया है। जो लोग गौवंशों का दूध निकालकर आवारा छोड़ देते हैं, जिससे गौवंश खेतो आदि में पहुंचकर फसलों का नुकसान करते है। ऐसे लोगों की चिन्हांकन करने लिए कमेटी का गठन किया गया है। गौवंशों के भरण पोषण हेतु शासन की ओर से पहले 30 रुपए प्रतिगौवंश दिए जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 48 रुपए प्रतिगौवंश कर दिया गया है। शासन द्वारा जनपद को 286 क्लस्टरों में विभाजित किया गया है। 92 क्लस्टर ऐसे हैं, जिनमें एक भी गौशाला संचालित नहीं है। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विशेष अभियान चलाकर गौशालाएं चलाना प्रारम्भ करें।
डीएम ने कहा कि 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ‘‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’’( Nothing like voting, I vote for sure ) इस बार की थीम है। स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थाओं में गतिविधियां, निबंध, वाद-विवाद, ड्रॉइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सभी कार्यालयों में अपरान्ह 01 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई जाएगी। जनपद में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस पूरे मनोयोग एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। 24 से 26 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन बदायूँ क्लब बदायूँ में किया जाएगा। इस दौरान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी स्टॉल लगाकर दी जाएगी।

WhatsAppImage2024-06-13at120733
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at122213
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-10-18at120911PM
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights