बदायूं। राजस्थान के पाली जिले के रोहेत में स्काउट गाइड संस्था की ओर से 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन हुआ। जिसमें 36000 स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में अलग अलग प्रदेशों और देशों के लोग भी आए। नागलेंड, जम्मू और कश्मीर, ऑस्ट्रेलिया, मणि पुर,सिक्किम और अन्य प्रदेश तथा देशों के साथ ही यूपी के बदायूं के बच्चो ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें स्काउट कमिश्नर शिरी असर अहमद, सतपाल गुप्ता, गाइड केपटन सिम्मी नज़ीर 12 बच्चों को ले कर राजस्थान गइ। जिसमें आशना नज़ीर, बुशरा नज़ीर, शिप्रा जौहरी, परी जौहरी, वैष्णवी पटेल, पूनम जोशी, या स्काउट मी अर्जुन मौर्य, हिरदेश, राहुल आदि बच्चे थे। सभी ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन बच्चो ने अपने जनपद के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया।