बदायूं । महर्षि विद्या मंदिर में महर्षि महेश योगी के जन्मदिन को ज्ञान युग दिवस के रुप में मनाया गयाl आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.आई.ओ.एस प्रवेश कुमार, तथा विशिष्ट अतिथि बीएस ए आनंद प्रकाश शर्मा के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य सी एस यादव जी ने दीप जलाकर ,गुरु वंदना के साथ आरंभ किया गया l वैदिक तथा अन्य कार्यक्रम हुए, जैसे योगा प्रोग्राम , गणेश वंदना, स्वागत सॉन्ग, बर्थडे सॉन्ग, ट्रिब्यूट टू मदर, ट्राई सॉन्ग, हिमालय पिरामिड, ईति सी हंसी,अर्थ फाइव एलिमेंट,चाइल्ड लेबर,मेरा नाम चीन चीन चू,हिंदी स्किट गलती किसकी,चंदा चमके और काला चश्मा, एजुकेशनल थीम, हरयाणवी सॉन्ग, पंजाबी सॉन्ग, इंग्लिश स्किट, गरबा डांस, राजस्थानी सॉन्ग,लता जी ट्रिब्यूट, कृष्ण होली,तेरी मिट्टी नैशनल एंथम सॉन्ग , प्रिसिपल सर स्पीच, एल्युमिनी फेलिसिटेशन, और अंत में वोट ऑफ थैंक्स कार्यक्रम हुआ। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि महर्षि विद्या मंदिर एकमात्र स्कूल ना होकर संस्कृति तथा संस्कार देने वाली संस्था है और इस संस्था 200 स्कूल पूरे भारत में चल रहे हैं l