न्यूरिया। क्षेत्र के ग्राम टांडा बंगाली कालोनी में वाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा गन्ने के खेत के किनारे लगाये गये पिंजरा व तीन कैमरो नहीं दिखी वाघ की लोकेशन आज तीसरे दिन भी खेतों पर संनाटा पसरा रहा कोई भी अकेला ग्रामीण खेतों पर अपनी फसले देखने नहीं गया खेतों पर चार चार लोग टोली बनाकर खेतों पर गये इधर वन विभाग की टीम ने भी गस्त किया वाघ की परे क्षेत्र में दहशत का महोल है ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की जंगल के किनारे तार पैंसिग शीघ्र से शीघ्र करायी जाये ताकि वाघ आबादी में नहीं आ सके जिससे ग्रामीण सुरक्षित रहे और और अपने खेतों पर वेझिजक होकर कार्य कर सके बतादे कि ग्राम टांडा कालोनी निवासी राजमिस्त्री गोकुल की वाघ हमले में मौत हो गयी थी तभी से पूरे क्षेत्र में दहशत का महोल बना हुआ है रिजवान खान