उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उत्कृष्टता केन्द्र देहरादून द्वारा एकीकृत भुगतान प्रणाली से संबंधित ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य भविष्य में विद्यालयों शिक्षकों को आई0पी0एस0 पोर्टल के माध्यम से बिलों के भुगतान प्राप्त करने में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इस प्रोग्राम के लिए बदायूँ जनपद के सी0बी0एस0ई0 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा प्रत्येक स्कूल से एक आई0टी0 शिक्षक को भाग लेना था। प्रोग्राम में 37 लोगों ने सहभागिता की। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र भट्ट (सी0बी0एस0ई0 डिप्टी सिटी कोऑर्डिनेटर) इस प्रोग्राम के रिसोर्स पर्सन थे। उन्होने बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा निर्देर्शो को सभी सहभागियों को विस्तारपूर्वक समझाया। अंत में सहभागियों द्वारा पूछें गए प्रश्नों का समाधान भी बताया।