समेकित शिक्षा की समर्थ कार्यशाला में महत्वपूर्ण टिप्स दिए

बदायूं। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय समर्थ कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में आडीटोरियम में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला का उद्घाटन मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके व माल्यार्पण करके किया, उन्होने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चांे के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हे मुख्य धारा में जोडा जाना चाहिये, इसके लिए समेकित शिक्षा के माध्यम से शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इस क्रम में निपुण भारत मिशन के संयोजन में समर्थ कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को समर्थ कार्यक्रम के बारे में विभिन्न हितधारकों, जन समुदाय व विभागांेे को दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व समावेशन के प्रति पूर्ण रूप से जानकारी मिलेगी, जिसके द्वारा वह समाज को दिव्यांग बच्चों के हितों क प्रति सजग एवं जागरूक करेंगे, मुख्य विकास अधिकारी ने स्पेशल एजूकेटर द्वारा लगायी गयी टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया, तथा विभिन्न शिक्षण सहायक सामग्रियों की प्रशंसा की। प्राचार्य डायट कमलेश कुमार ओझा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला के माध्यम से शिक्षा विभाग व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी।
कार्यशाला के बारे मे विस्तार से बताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों के समुचित क्रियान्वयन एवं समर्थ पोर्टल के माध्यम से सतत अनुश्रवण तथा हितधारकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर यह कार्यशाला आयोजित की गयी है। स्पेशल एजूकेटर्स तथा नोडल टीचर्स सामान्य बच्चों की तरह इन बच्चों को भी शिक्षित करेंगे तथा निर्धारित दक्षताओं की प्राप्ति हेतु शिक्षण व्यवस्था को उत्कृष्ट बनायेगे। कार्यक्रम में कई शैक्षिक वीडियों तथा प्रस्तुतिकरण भी प्रतिभागियों के लिए प्रदर्शित किये गये।


कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संतोष कुमार, समाज कल्याण अधिकारी राम जनम, जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन जितेन्द्र सिंह जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेन्द्र ंिसह ने किया, तथा आये हुए समस्त अधिकारियों, प्रतिभागियो, शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। संचालन सरवर अली ने किया। कार्यशाला आयोजन में स्पेशल एजूकेटर्स रज्जन सिंह, राजेश मौर्य, विपिन कुमार, संदीप कुमार, नरेन्द्र प्रताप, सतोष कुमार, अरूण कुमार, सुरेश, विनोद, हसन आरजू तथा फीरोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यशाला में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, समस्त एसआरजी व एआरपी शिक्षक, स्पेशल एजूकेटर्स व नोडल टीचर्स ने प्रतिभाग किया।
