उझानी | रविवार को 6 ए साइड फुटवाल चैलेंज कप बरेली के एनएससी ग्राउन्ड पर हुआ । इस फुटवॉल टूर्नामेंट में बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, उझानी समेत 25 टीमों ने प्रतिभाग किया । फुटवाल टूर्नामेंट 7 जनवरी से शुरू हुआ जिसका फाइनल मैच रविवार 8 जनवरी को उझानी एफसी व बरेली महानगर फुटवाल टीम के मध्य खेला गया । इस फाइनल मैच में उझानी फुटवाल टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसने सभी का मन मोह लिया । फुटवाल फाइनल मैच में बरेली महानगर ने उझानी एफसी फुटवाल टीम को 1 – 0 से हराकर मैच जीत लिया । फाइनल मैच की विजेता टीम बरेली महानगर और उप विजेता टीम उझानी एफसी फुटवाल टीम रही । इस टूर्नामेंट का बेस्ट ऑफ टूर्नामेंट का खिताब उझानी के रेहान को मिला वहीं बेस्ट गोलकीपर का खिताब उझानी के आदित्य यादव को दिया गया । जिला फुटवाल संघ के संरक्षक राजन मेंदीरत्ता ने टीम का स्वागत किया और जिला फुटवाल संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल और कोच चाँद मौहम्मद ने टीम को बधाई दी ।