बदायू। महर्षि फिजिकल अकादमी में जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि धीरेंद्र यादव, रमेश सिंह (प्रवक्ता), राम दास यादव ,अजय पटेल , इशदत्त यादव ,राजन मेहंदी दत्ता आदि अतिथि गण की उपस्थिति में प्रतियोगिता को प्रारंभ कराया गया। इसके उपरांत 1600 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में प्रथम स्थान राहुल मौर्य, द्वितीय स्थान अमरपाल तृतीय स्थान सुमित और 800 मीटर (बालिका वर्ग) में प्रथम स्थान पंचम द्वितीय स्थान दुर्गा तृतीय स्थान उमा पाल तथा 400 मीटर (बालिका वर्ग) में प्रथम स्थान कुमुद राजपूत द्वितीय स्थान हिना तृतीय स्थान प्राची शर्मा ने तथा लंबी कूद (बालक वर्ग) में प्रथम स्थान सुखपाल द्वितीय अफरोज तृतीय स्थान अनुराग रहे l 400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान पर महर्षि फिजिकल अकैडमी के एथलीट रहे l इस जनपदीय एथलीट प्रतियोगिता आयोजन में बदायूं के महर्षि फिजिकल अकादमी का परचम लहराता हुआ नजर आया एवं उक्त सभी आयोजक कर्ता एवम कार्यक्रम संचालन राहुल यादव रहे तथा प्रमोद पाल, ओमवीर यादव, दीपेंश, रामोतार, अतुल पाल तथा देवानंद के सहयोग से जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का कार्यक्रम सफल रहाl कार्यक्रम के अंत में महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं के प्रधानाचार्य सी.एस यादव ने सभी विजय खिलाड़ियों को मेडल पहनाए तथा सभी को एक उच्च स्तरीय एथलीट बनने के लिए प्रेरित एवं सभी एथलीट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की l