बदायू। दुनिया के सभी धर्मों में सनातन धर्म ही श्रेष्ठ है।जिन्होंने इस धर्म को मिटाने का प्रयास किया वे स्वयं तो मिट गये लेकिन सनातन धर्म नहीं मिटा सके । यह बात कथा व्यास श्रीराम दुबे ने मोहल्ला कृष्णापुरी के श्री जी रिसार्ट में अपने प्रवचन में कहीं। श्रीराधा कृष्ण सेवा समिति द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह के दूसरे दिन वह बोले सनातन धर्म ही ऐसा धर्म जिसकी रचना किसी मानव ने नहीं स्वयं नारायण ने की है।इसी धर्म की रक्षा के लिए परमात्मा का अवतरण इस पर धरा-धाम पर होता है। एक प्रसंग से स्पष्ट किया,शतायु होने के लिए सौ काम छोड़कर भोजन हजार काम छोड़कर योग और लाख काम छोड़कर परमात्मा का भजन करना चाहिए। भजन के बिना दीर्घायु संभव नहीं है । कन्या भ्रूण हत्या पर बतलाया कि जो लोग कन्या भ्रूण हत्या करवाते हैं उन्हें ब्रहम्म हत्या से भी दो गुना पाप लगता है। जिस घर में कन्यादान होता है वह घर ही तीर्थों के समान बन जाता है ।अच्छे परिवारों की प्रगति के लिए संस्कारी लड़की ही दान दहेज सब कुछ होती है। एक बेटी से तीन कुंलों का उद्धार होता है।वे लोग परम सौभाग्यशाली होते हैं जिनके घरों में देवियों के स्वरुप में बेटियां जन्म लेती हैं। देर तक चली कथा में सैकड़ों भक्तों ने भजनों का भी आनंद लिया और आरती में सहभागिता की। व्यवस्थाएं समिति के पदाधिकारियों ने संभाली मुख्य परीक्षित विनय कुमार पाराशर सपत्नीक रहे ।