बदायू। श्री राधा कृष्ण सेवा समिति की ओर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन नगर में मोहल्ला कृष्णा पुरी के श्रीजी रिसॉर्ट में 6 जनवरी शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है। कथा से पहले 108 पीतधारी महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली । जो कथा स्थल से सिविल लाइन क्षेत्र में घूमती हुई प्रारंभिक स्थान पर सम्पन्न हुई। प्रथम दिन की संगीतमय भागवत कथा में वृंदावन के कथा व्यास श्री राम जी द्विवेदी ने कथा की अमृत मयी वर्षा करते हुए कथा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा भागवत की कथा ही एक ऐसी कथा है जिसके सुनने मात्र से ही जीव का उद्धार हो जाता है । कथा के बीच बीच में हुए संगीतमय मधुर भजनों की ध्वनि पर भक्तगण झूमते नजर आए। आयोजन में समिति के सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। पूजन का कार्य योगेश शास्त्री ने सम्पन्न कराया। अभिषेक चतुर्वेदी जी भागवत के मूल पाठ पर रहे कथा के मुख्य यजमान विनय कुमार पाराशर सपत्नीक रहे प्रसाद समिति की तरफ से बटवाया गया।