बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में राजस्व विभाग की बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि किसान दुर्घटना में तहसीलें संवेदनशील होकर कार्य करें जिससे पीड़ितों को आर्थिक रूप से सहायता समय से उपलब्ध कराई जा सके। तहसील स्तर पर आने वाले आवेदनों पर निरंतर मॉनिटरिंग होती रहे उनका निस्तारण समय से होता रहे। स्वामित्व योजना अंतर्गत सभी तहसीलों में नियमित रूप से कार्य चलता रहे। विरासत के लंबित ऑनलाइन मामलों पर नियमित कार्रवाई होती रहे। घरौनियाँ लंबित ना रहे पर नियमित कार्रवाई होती रहे। तहसील न्यायालय में लंबित पुराने वाद तेजी से कार्य करके निस्तारित किए जाएं। सेवानिवृत्त एवं मृतकों के देयको पर समय से कार्रवाई होती रहे।