उझानी में बदायूं फर्राटा किंग में रोहित ने बदायूं फर्राटा क्वीन में सुहालिया खान ने मारी बाजी
उझानी | नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के मैदान पर बाबूजी कल्याण सिंह की जयंती पर बदायूं फर्राटा किंग, बदायूं फर्राटा क्वीन दौड का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उदघाटन केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया । विजेता खिलाडियों को पुरुस्कृत किया गया ।
गुरुवार को बाबूजी कल्याण सिंह की जयंती के अवसर पर नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के मैदान पर बदायूं फर्राटा किंग व बदायूं फर्राटा क्वीन दौड का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने फर्राटा दौड का उदघाटन किया । बालक वर्ग में 16 सौ मीटर फर्राटा रेस में कुंवरपाल प्रथम, परमानन्द द्वितीय, सोनू तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 800 मीटर फर्राटा दौड में पंचम श्री प्रथम, हर्षी द्वितीय, करिश्मा वर्मा तृतीय स्थान पर रही । बालक वर्ग में 800 मीटर फर्राटा दौड में सुरजीत प्रथम, गोपाल द्वितीय, अजीत तृतीय स्थान पर रहे । पंचम श्री व सुरजीत जिन्होंने माध्यमिक विद्यालयों के खेल में उत्तर प्रदेश में गोल्ड मेडल जीता है । जिन्हें सम्मानित किया गया । नेशनल इंटर डिस्टिक में सलेक्ट 9 खिलाडियों को ट्रैक सूट व स्पोर्टस शूज ट्रस्ट की तरफ से दिये गए । केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा द्वारा फर्राटा क्वीन सुहालिया खान को ट्रॉफी व ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया । वहीं बदायूं फर्राटा किंग का खिताब रोहित यादव ने प्राप्त किया । बाबूजी कल्याण सिंह जयंती पर लिसनिंग 21 ट्स्ट की स्थापना की गई । ट्रस्ट के संस्थापक साक्षी राजन मेंदीरत्ता ने बताया इस दिन को इसलिए चुना गया है कि आज बाबूजी कल्याण सिंह की जयंती है और आज ही बदायूं में गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ० राजेश कुमार वर्मा, एमपी सिंह राजपूत, सुभाष चन्द्र मिनोचा, रामदास यादव, प्रवेश गाजी, राम प्रवेश यादव, भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज के कोच इकबाल अहमद, प्रगति शाक्य, गरिमा, नेहा बी, सरफराज, चाँद मौहम्मद, विकास ठाकुर, पीटीआई ओमवीर यादव आदि मौजूद रहे। वहीं ट्रस्ट के संस्थापक साक्षी महाराज राजन मेंदीरत्ता ने सभी का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया ।














































































