लापता दो युवकों की हत्या से सनसनी, पहचान छिपाने को डाला तेजाब
डबल मर्डर की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप
दोनो युवक 31 दिसंबर से थे लापता, सड़ी गली अवस्था में मिले दोनो युवकों के शव
गाजियाबाद
लोनी । टीला मोड़ थाना क्षेत्र से लापता दो युवकों की हत्या कर शव जंगल में फेंके जाने से सनसनी फैल गई। दोनों युवकों की पहचान मिटाने के उद्देश्य से तेजाब भी फेंका गया। है । दोनों युवक 31 दिसंबर से लापता था। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस आयुक्त मुख्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार थाना टीला मोड़ क्षेत्रांर्गत गांव रिस्तल व गांव चिरौड़ी शाम करीब तीन बजे दो युवकों के शव बरामद होने की सूचना मिली थी।
दोनों शवों की पहचान उनके परिजनों द्वारा गौरव कसाना व दुर्गेश कसाना निवासी रिस्तल के रूप में की गई है। दोनों युवकों की उम्र लगभग 25 वर्ष
ट्रांस हिंडन के डीसीपी ने बताया कि युवक 31 दिसंबर से लापता थे। गौरव का शव टीला मोड़ थाने के किए हैं। महमूदपुर के जंगल में बाजरे के खेत से तथा दुर्गेश का शव लोनी थाना क्षेत्र के जंगल से मिला है। बताया जा रहा है कि दोनो शव गली सड़ी हालत में है और जानवरों के द्वारा नोचा जाना भी प्रतीत हो रहा है। दोनों थानों की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर
लाश पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। दोनों युवकों की हत्या क्यों और किन कारणों से की गई इसको लेकर पुलिस टीम गठित कर दी गई है। युवकों की हत्या को लेकर दोनों गांवों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने युवकों की हत्या को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े
दोनों युवकों के लापता होने की सूचना पुलिस को देने की बात कही गई है। थाना टीला मोड़ के थाना प्रभारी ने युवकों के परिचित व दोस्तों के नाम भी परिजनों से पूछे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस हत्याभियुक्तों तक शीघ्र पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।

गाजियाबाद से क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट




















































































