बदायू। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में सन 2007 से लेकर 2022 तक की स्नातक परीक्षा दे चुके है और किसी कारणवश शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद के प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थिति के कारण अनुत्तीर्ण हैं उनके लिए 6 जनवरी एवम 7 जनवरी को पुनः प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। महात्मा ज्योतिबा रोहिलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन में छूटे हुए अनिवार्य विषय शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। यह सूचना देते हुए राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ हुकुम सिंह ने बताया है कि विगत 15 वर्षों के शारीरिक शिक्षा के प्रयोगात्मक परीक्षा से में अनुपस्थित और अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है, जिससे कि शारीरिक शिक्षा अनिवार्य विषय में भी उत्तीर्ण होकर अपने स्नातक डिग्री की सार्थकता सिद्ध कर सकें। हुकुम सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपना आधार कार्ड,अंकपत्र एवं प्रयोगात्मक परीक्षा की फाइल साथ में लेकर 6 जनवरी अथवा 7 जनवरी को महाविद्यालय में उपस्थित रहें।