बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की स्मृति में आयोजित जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के आज फाइनल में ब्लैक पैंथर ने स्पाटन वारियर्स को 12 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया । आज एस के कॉलेज के मैदान पर फाइनल मुकाबला ब्लैक पैंथर और स्पाटन वारियर्स के बीच खेला गया , जिसमें ब्लैक पैंथर की टीम ने पहले खेलते हुए 151 रनों का लक्ष्य स्पाटन वारियर्स को दिया , लेकिन स्पाटन की पूरी टीम 139 रन बनाकर आउट हो गई । जिसमें सर्वाधिक योगदान विजेता टीम के बल्लेबाज विजय संत ने सर्वाधिक 35 रनों का , अक्षत दुआ ने 27 रनों का , सचिन ने 21 रनों का योगदान दिया । स्पाटन वारियर्स की ओर से कृष्णा और रामू ने दो-दो विकेट लिए । उपविजेता टीम की ओर से सर्वाधिक अंकुर यादव ने 28 रन , मोमिन 17 और कौस्तुभ ने 14 रन बनाए । ब्लैक पैंथर के बॉलर नितिन ने 3 विकेट और अक्षर दुआ ने 2 विकेट लिए। अक्षत दुआ को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया , सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर सचिन , गेंदबाज आदित्य राठौर , सर्वश्रेष्ठ फील्डर कृष्णा को घोषित किया गया । अंपायरिंग राहुल सिंह और सुशील ठाकुर ने की , स्कोरिंग सिद्धार्थ अधाना और कमेंट्री प्रतीक सक्सेना ने की। इस मौके पर कर्नल सीताराम यूपीसीए सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । इस मौके पर उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष संजीव यादव , सी ओ चंद्र पाल सिंह ,आयकर अधिकारी एसके शुक्ला को सम्मानित किया गया । पंजाबी समाज सेवा समिति की ओर से क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दीपक सक्सेना एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र मोहन सक्सेना को उनके क्रिकेट के प्रोत्साहन के लिए सेवा समिति की ओर से सम्मानित किया । इस मौके पर अशोक नारंग , सुशील धींगरा, महेंद्र पाल सिंह, अशोक खुराना ,अमित गांधी ,अनिल कुमार जटवानी ,सरदार नवनीत सिंह , परमिंदर सिंह दुआ , रुपिंदर लांबा , रजनी मिश्रा आदि बड़ी संख्या में और खिलाड़ी मौजूद रहे।क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने कहा की एसोसिएशन के प्रशिक्षित खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर चयनित होने से गर्व हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र मोहन सक्सेना एवं आभार सचिव संतोष बाबू शर्मा ने किया।