पीलीभीत l दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक शहरी बेघरों हेतु आश्रय योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पीलीभीत में केजीएन कालोनी में संचालित स्थाई आश्रय गृह का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/परियोजना निदेशक राम सिंह गौतम के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान शेल्टर होम में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। नियमित मोबलाईजेशन चलाकर रात्रि में खुले में सोने वाले व्यक्तियों को शेल्टर होम में रोके जाने के निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान श्रीमती जया सिंह परियोजना अधिकारी डूडा पीलीभीत, श्रीकांत सीएमएम, श्री राजीव मिश्रा सामुदायिक आयोजक डूडा पीलीभीत व शेल्टर होम प्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार तथा शेल्टर होम के सभी केयर टेकर उपस्थित रहे। डॉ यासीन खान