ज़रा सी लापरवाही से हो जाता है जान का खतरा, सुरक्षात्मक तरीके से करें यात्रा : डीएम

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह तथा समस्त उप जिलाधिकारियों, एआरटीओ सुहैल अहमद संबंधित अधिकारियों तथा पीडब्ल्यूडी मुनीश कुमार, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति व कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षित यातायात के संबंध में बैठक आयोजित की।
डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना बहुल क्षेत्रों का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध कराएं जिससे ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर आदि की आवश्यक कार्रवाई कराई जा सके। यह भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में कहीं भी अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन ना होने पाए। डीएम ने निर्देश दिए है कि गत 6 माह में यातायात के अंतर्गत हुई दुर्घटना में शामिल लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का कार्य किया जाए।

डीएम ने अपील की है कि अभिभावक नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए विद्यालयों में प्रार्थना के समय एवं अन्य प्रतियोगिताओं के दौरान भी जागरूक किया जाए। जिससे बच्चे अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक कर सकें। ओवर लोडिंग वाहनों, नशे में गाड़ी चलाना, बिना सीट बेल्ट एवं हेलमेट के गाड़ी चलाना, गाड़ी पर मोबाइल का प्रयोग करना, बाइक स्टंट करना, अनियंत्रण गति में वाहन चलाना को दृष्टिगत रखते हुएडीएम ने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि विद्यालय वाहन बिना फिटनेस के बिल्कुल भी ना चलने दिया जाए बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़क दुर्घटना में किसी की जान बचाने वाले व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा निधि से प्रोत्साहन राशि दी जाए।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों के प्रवेश द्वारों पर यातायात नियमों की वॉल पेंटिंग अथवा फ्लेक्स लगाई जाए जिससे वहां से गुजर रहे बच्चे जागरूक हो सके। डीएम ने अपील की है कि यात्रा के दौरान सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इसकी कदर करें जरा सी लापरवाही में जीवन जोखिम में पड़ जाता है इसलिए अपना एवं अपनों का ख्याल रखें।
