उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 12 की संस्थागत छात्रा का एन0डी0ए0 में चयन हो गया है। सिद्धि जैन ने सत्र 2020-21 में विद्यालय से इंटर की परीक्षा 96.4 प्रतिशत अकों से उत्तीर्ण की। हाईस्कूल से ही सिद्धि ने डिफेन्स सर्विस में जाने का संकल्प ले लिया। उन्होने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने लक्ष्य को भी सामने रखा, उसी का परिणाम है कि उसने आई0आई0टी0 की तैयारी की। इसका कारण यह था कि उस समय तक सेना में महिलाओं का प्रवेष एन0डी0ए0 में नहीं होता था। सिद्धि जैन का चयन रायबरेली में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग मे चयन हो गया था। इसके पश्चात सिद्धि जैन ने एन0डी0ए0 गर्ल्स में ऑल इंडिया में 14वीं रैंक प्राप्त की। इसका श्रेय वे अपनी लगन, अध्ययन, माता-पिता तथा गुरुजनों को देती है। इस चयन से विद्यालय में हर्ष की लहर है। विद्यालय के प्रबंधन तंत्र तथा प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या, शैक्षणिक प्रमुख ने उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।